Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Requirment

Uttar Pradesh Rajya Vidyut Utpadan Nigam Requirements

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने 353 रिक्त पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को मिलेगा अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 6 अप्रैल 2020

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 8 अप्रैल 2020

आवेदन शुल्क

श्रेणियों के अनुसार ₹700और ₹1000 तक भुगतान ऑनलाइन होगा

आयु सीमा 1 जनवरी 2020 को

सामान्य और अन्य राज्य के आवेदकों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष

आयु सीमा में उत्तर प्रदेश के ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर एससी एसटी वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार छूट मिलेगा

परीक्षा केंद्र

वाराणसी , प्रयागराज , गोरखपुर , कानपुर , बरेली, लखनऊ गाजियाबाद ,नोएडा / ग्रेटर नोएडा और मेरठ में किया जाएगा।

असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी पद 296 अनारक्षित 121

विषय के अनुसार रिक्तियां
मैकेनिकल : पद – 11 (अनारक्षित – 4)
इलेक्ट्रिकल : पद – 11 (अनारक्षित – 4)
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन : पद – 11 (अनारक्षित – 2)
कंप्यूटर साइंस : पद – 11 (अनारक्षित – 2)
सिविल : पद – 11 (अनारक्षित – 8)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से पौधों से संबंधित या समकक्ष इंजीनियरिंग विषयों में भी बेटे की डिग्री हो

Click here – The indian constitution and Indian polity mcq : in hindi

अकाउंट ऑफिसर ट्रेनिंग पद : 4 (अनारक्षित)

योगिता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमकॉम या प्रथम श्रेणी के साथ बीकॉम की डिग्री हो , या सीए / कोस्ट अकाउंटेंट की योग्यता हो या

  • फाइनेंस अकाउंट स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए हो

वेतनमान : ₹56,100 – ₹177500

असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर पद : 4 (अनारक्षित)

योगिता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री हो

  • कंप्यूटर पर हिंदी में टाइपिंग स्पीड 20 और इंग्लिश में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए
  • कंप्यूटर पर काम करने की अच्छी जानकारी हो

वेतनमान: ₹36,800 से ₹1,16,500

स्टाफ नर्स पद : 18 (अनारक्षित 10)

योगिता : मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा प्राप्त हुआ

वेतनमान ₹36,800 से ₹1,56,500

फार्मासिस्ट पद : 17 (अनारक्षित 9)

योग्यता : फार्मासिस्ट का डिप्लोमा हो और फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण होना चाहिए

सूचनादूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्राप्त डिप्लोमा मान्य नहीं होगा

वेतनमान ₹29800 से ₹94300

टेक्नीशियन ग्रेट – 2 पद– 263

विषय के अनुसार रिक्तियां
फिटर, पद : 78 (अनारक्षित 33)
इलेक्ट्रीशियन, पद: 139 (अनारक्षित 58 )
इंस्ट्रूमेंट, पद : 46 (अनारक्षित 21)

योगिता : विज्ञान और गणित विषयों के साथ दसवीं पास या समकक्ष योग्यता

  • पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो
  • डोएक द्वारा प्रदत कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट [सीसीसी] प्रमाणपत्र या समकक्ष कंप्यूटर योग्यता होनी चाहिए

वेतनमान : ₹27,200 से ₹86,100

चयन प्रक्रिया

योगी उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा

IMPORTANT LINKS :-

Apply online click here
Notification click here

Join our telegram group for letest updated

Click here – Delhi State Health Mission