MBBS Kya Hai And MBBS Full Form Kya hota hai

what is the meaning of mbbs – नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम MBBS के बारे में जानेंगे की MBBS Kya Hai और MBBS Full Form क्या है तो बने रहिये हमारे साथ , सबसे पहले तो आपको बता दूँ की MBBS एक मेडिकल कोर्स है जो डॉक्टर बनने के लिए किया जाता है लेकिन आगे हम इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे ताकि अगर आपका भी एक डॉक्टर बनने का सपना हो तो अभी से आपका जानना जरुरी है की MBBS Kya Hai और MBBS Full Form क्या है . तो ज्यादा आपका समय गवाते हुए चलिए आगे बढ़ते है और मैं MBBS की ज्यादा से ज्यादा जानकारी को आसान भाषा में बताने का प्रयास करूँगा ताकि आपको कोई और खोज बीन करने की जरुरत पड़े .

MBBS Ka Full Form Kya Hota Hai

MBBS का Full Form Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery होता है . हिंदी भाषा में MBBS का फुल फॉर्म चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक होता है .

MBBS Medical Science की सबसे Important Degree है जिसे प्राप्त करने के बाद कोई भी Student डॉक्टर बन सकता है .वैसे तो Medical Science में MBBS के अलावा भी बहुत सारे कोर्सेज है जिनसे डॉक्टर बना जा सकता है लेकिन यह सबसे अधिक पसंदीदा है शायद इसीलिए भी कि इसे पूरा करने पर कोई भी व्यक्ति अपने  नाम के आगे Doctor (Dr.) की उपाधि लगा सकते है.हालाँकि इसे कम्पलीट करना इतना भी आसान नही है .तो चलिए इसके बारे कुछ और जानकारी में आपको देता हूँ ताकि mbbs के प्रति आपकी इच्छा शक्ति मजबूत हो .

Click here – Current Affairs in hindi : 19 april 2020

MBBS kaise kare in hindi

अगर आप mbbs करके एक डॉक्टर बनना चाहते है तो आपके मन में एक  सवाल जरूर होगा कि MBBS kaise kare ? – अगर आपको MBBS की exam देना है तो उससे पहले आपको अपना NEET exam क्लियर करना होगा उसके बाद ही आप mbbs कर पाएंगे लेकिन आप neet का exam भी तभी दे पाओगे  जब आपके पास कुछ Eligibility हो जो कि मैं निचे आपको बता रहा हूँ .

Eligibility for MBBS

  • दशवी कक्षा उतीर्ण करने के पश्चात् 11th और 12th कक्षा में आपको PCB लेना होगा यानि कि इन दोनों कक्षा को आपको Physics(भौतिकी), Chemistry(रसायन विज्ञान) और Biology(जीव विज्ञानइन तीनो विषयों के साथ अच्छे अंको से पास करना होगा .अगर आपने 12th कक्षा को पास  ली है और आपने इनके अलावा कोई और विषय लिया था तो आप MBBS नही कर सकते है .
  • how many marks required in 12th for neet – अगर आप 12th कक्षा में PCB लेते भी तो केवल इससे काम नही चलेगा आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक लाने होंगे . अगर आप SC/ST/OBC इत्यादि श्रेणी में आते है तो आपको सिर्फ 40% मार्क्स की ही जरूरत पड़ेगी . लेकिन यह भी एक सोचने लायक बात है कि अगर कोई छात्र इस कक्षा में ही इतने कम अंक (40-50) लाता है तो शायद वो NEET भी क्लियर कर पाए .
  • what is age limit for mbbs – MBBS का Exam देने के लिए आपकी Age 18 से 25 के बीच होनी चाहिए अगर आप 18 से छोटे और 25 साल से बड़े हो तो आप MBBS नही कर पाओगे.
  • MBBS का कोर्स लगभग साढ़े पांच साल का होता है जिसमे 1 साल की Internship मिलती है .इसका मतलब है की MBBS करने के लिए आपके पास 7 साल (18-25) की अवधि होती है.
  • MBBS करने से पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा जिसे हम NEET (National Eligibility cum Entrance Test) कहते है , को पास करना होगा

What Is Fee Of MBBS In India

अगर आप अच्छे अंकों के साथ पास होते हैं, यानी आपका स्कोर 550+ है, तो आपको सरकारी संस्थान में प्रति वर्ष 90 हजार से 1 लाख तक फीस भरनी पड़ सकती है, लेकिन Private संस्थानों में आपको 7 लाख से लाख तक की फी प्रति वर्ष भरनी पड़ेगी .

Best Medical Colleges In India For MBBS

  1. AIIMS (New Delhi)
  2. Christian Medical College (Vellore, Tamil Nadu)
  3. Armed Forces Medical College (Pune)
  4. Kasturba Medical College (Manipal)
  5. NIMS University (Jaipur, Rajasthan)
  6. Maulana Azad Medical College (NCR, New Delhi)
  7. Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (Puducherry)
  8. BHU (Varanasi)
  9. Madras Medical College (Chennai)
  10. 10. King George’s Medical University (Lucknow)

Job Profiles For MBBS doctor ( Career in MBBS )

  • Physician
  • Physiologist
  • Psychiatrist
  • Radiologist
  • Bacteriologist
  • Cardiologist
  • Chiropodist
  • Dermatologist
  • Entomologist
  • Gynecologist
  • Neurologist
  • Nutritionist
  • Obstetrician
  • Orthopedist
  • Pediatrician
  • Pathologist
  • General Surgeon
  • E.N.T Specialist
  • Chief Medical Officer
  • Gastroenterologist
  • General Practitioner
  • Hospital Administrator
  • Resident Medical Officer
  • Medical Admitting Officer
  • Clinical Laboratory Scientist
  • Anesthetist or Anesthesiologist

MBBS Ke Baad Bob कहाँ कर सकते है?

  •   Works in Government or Private Hospitals
  •   Works in Medical Colleges
  •    Medical Trust
  •    Self-owned clinic
  •    Health Centers
  •    NGO’s
  •    Laboratories
  •    Nursing Homes

At Last

Friends, here we got information about MBBS full form and Hindi meaning and together with many important information related to this field such as course, job and colleges, we also talked in detail. Hope you have liked this post and all of you have got all the necessary information about MBBS here. 

Click here – Current Affairs in Hindi : 20 April 2020

To Know Some Great Stuff Do Visit restartto

To Know Some Great Stuff Do Visit mixbu

To Know Some Great Stuff Do Visit zoominks