CISF ldce exam paper 2019 || previous year gk question paper

दोस्तो इस पोस्ट में मैं आपको केवल gk, gs पेपर का 50 प्रश्न बता रहा हूँ, लेकिन CISF ldce asi exam में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे गणित, reasoning, gs औरअंग्रेजी के 50-50 प्रश्न पूछे जाते है। निम्लिखित 50 प्रश्नों को देखकर आपको अनुमान लग जयेगा की CISF ldce में gs का सिलेबस क्या है।

CISF ldce exam paper 2019

Time 3:30 hour Marks : 200
1. General intelligence and reasoning 50
2. General awareness & professional knowledge 50
3. Numerical ability 50
4. Comprehension and communication skill 50

Click here – January 2020 current affairs in hindi important qna for all competitive exams

CISF ldce exam paper 2019 (General awareness & professional knowledge)

  1. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती है?
  2. A) डेटाबेस फाइल B) वर्कशीट फाइल
  3. C) ग्राफिकल फाइल D) डॉक्यूमेंट फाइल
  4. पंचतंत्र किसके द्वारा लिखा गया था?
  5. A) कालिदास B) बाणभट्ट
  6. C) तुलसीदास D) विष्णु शर्मा
  7. प्रसिद्ध पुस्तक गीत गोविंद किसके द्वारा लिखी गई थी?
  8. A) बाणभट्ट B) मीराबाई
  9. C) जयदेव D) कालिदास
  10. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा या कथन किसका है?
  11. A) खुदीराम बोस B) सुभाष चंद्र बोस
  12. C) लाला लाजपत राय D) भगत सिंह
  13. जय जवान जय किसान यह नारा किसने दिया था?
  14. A) महात्मा गांधी B) सरदार पटेल
  15. C) जवाहरलाल नेहरू D) लाल बहादुर शास्त्री
  16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?
  17. A) एनी बेसेंट B) कस्तूरबा गांधी
  18. C) विजयलक्ष्मी पंडित D) सरोजिनी नायडू
  19. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?
  20. A) जवाहरलाल नेहरू B) महात्मा गांधी
  21. C) मदन मोहन मालवीय D) इनमें से कोई नहीं
  22. भूकंप की तीव्रता को किससे मापा जाता है?
  23. A) रिक्टर स्केल B) सेकंड स्कूल
  24. C) व्यूफोर्ड स्केल D) मर्केल्ली स्केल
  25. लक्षदीप की राजधानी कहां है?
  26. A) आइजोल B) कवरत्ती
  27. C) पोर्ट ब्लेयर D) सिलवासा
  28. दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है?
  29. A) थार B) सहारा
  30. C) टकला माकन D) गोबी
  31. लोकसभा के सदस्य का कितना कार्यकाल होता है?
  32. A) 4 वर्ष B) 5 वर्ष
  33. C) 6 वर्ष D) 3 वर्ष
  34. भूकंप की रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला उपकरण कौन है?
  35. A) सिस्मोग्राफ B) बायोग्राफ
  36. C) पैंटोग्राफ D) हाइड्रोग्राफ
  37. सुल्तान काबूस बिन सईद जिनका हाल ही में निधन हुआ था किस देश के राजा थे?
  38. A) सऊदी अरब B) यूएई
  39. C) कतर D) ओमान
  40. पूर्ण होने के बाद भारत का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज कौन सा होगा?
  41. A) चेनाब ब्रिज B) ब्रह्मपुत्र ब्रिज
  42. C) हावड़ा ब्रिज D) इंदिरा सेतु
  43. इसरो द्वारा विकसित किया गया जीपीएस प्रणाली का नाम क्या है?
  44. A) नवीक B) इंडोस्टार
  45. C) इंडो काइट D) इंडिया जीपीएस
  46. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सेना के ऑपरेशनल कमांड के मुख्यालय को सही ढंग से नहीं दर्शाता है?
  47. A) पूर्वी कमानकोलकाता
  48. B) पश्चिमी कमानचंडीमंदिर
  49. C) उत्तरी कमानउधमपुर
  50. D) दक्षिणी कमानचेन्नई
  51. निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध युद्ध है जो राणा प्रताप ने अकबर की सेना के खिलाफ लड़ा था?
  52. A) पानीपत B) प्लासी
  53. C) हल्दीघाटी D) कॉलिंग
  54. 18. निम्नलिखित मेंं से कौन अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थी?
  55. A) वेलेंटीना टैरेशकोवा B) सैली राइड
  56. C) लियू यांग D) सुनीता विलियम्स
  57. कुंभ मेला किस स्थान पर मनाया जाता है?
  58. A) हरिद्वार B) भोपाल
  59. C) सूरत D) तिरुअनंतपुरम
  60. निम्नलिखित में से कौन कभी भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त नहीं रहे?
  61. A) केबीके सुंदरम B) ती स्वामीनाथन
  62. C) आरके त्रिवेदी D) आर एस वर्मा
  63. 21. भारत में पहला परमाणु विस्फोट निम्नलिखित में से कहां पर किया गया था?
  64. A) पोखरण B) मुंबई
  65. C) नेल्ली D) श्रीहरिकोटा
  66. 22. भारत का राष्ट्रगान जन गण मन सबसे पहले गाया गया था
  67. A) कोलकाता 1911 B) कोलकाता 1912
  68. C) दिल्ली 1911 D) मुंबई 1912
  69. 23. किस ने लोकतंत्र कोजनता की सरकार, जनता द्वारा और जनता के लिएके रूप में परिभाषित किया?
  70. A) रस्किन B) प्लेटो
  71. C) अरस्तु D) अब्राहम लिंकन
  72. 24. सबरीमाला निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
  73. A) केरल B) आंध्र प्रदेश
  74. C) तमिलनाडु D) उड़ीसा
  75. निम्नलिखित में से किस खेल में गेंद का उपयोग नहीं किया जाता है?
  76. A) बैडमिंटन B) क्रिकेट
  77. C) टेनिस D) फुटबॉल
  78. बाबा आमटे को निम्नलिखित में से किस सामाजिक कार्य के लिए जाना जाता है?
  79. A) गरीब और बेघर लोगों के लिए काम करना
  80. B) गंगा को बचाने के लिए काम करना
  81. C) कुष्ठ रोगियों के लिए काम करना
  82. D) भूमिहीन मजदूरों के लिए काम करना
  83. निम्नलिखित में से किस वर्ष में RMS टाइटेनिक डूब गया ?
  84. A) 1911 B) 1912
  85. C) 1913 D) 1914
  86. लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या क्या हो सकती है?
  87. A) 550 B) 545
  88. C) 552 D) 560
  89. भारत की प्रथम टॉकी फिल्म कौन थी?
  90. A) राजा हरिश्चंद्र B) आलम आरा
  91. C) चंडीदास D) झांसी की रानी
  92. सुब्रतो कप किस खेल से संबंधित है?
  93. A) हॉकी B) फुटबॉल
  94. C) बास्केटबॉल D) बैडमिंटन
  95. सार्क का अस्थाई मुख्यालय कहां है?
  96. A) थिंपू B) ढाका
  97. C) नई दिल्ली D) काठमांडू
  98. गुवाहाटी उच्च न्यायालय का अधिकार क्षेत्र क्या है?
  99. A) असम B) नागालैंड
  100. C) अरुणाचल प्रदेश D) उपरोक्त सभी
  101. भारत का पहला उपग्रह किसके नाम पर है?
  102. A) आर्यभट्ट B) भास्कर 2
  103. C) भास्कर 1 D) वराहमिहिर
  104. इंदिरा गांधी की हत्या किस वर्ष की गई थी?
  105. A) 1924 में B) 1984 में
  106. C) 1994 में D) 2004 में
  107. क्रिकेट में विकेट के दो सेट है
  108. A) 18 गज दूर B) 20 गज दूर
  109. C) 22 गज दूर D) 24 गज दूर
  110. भारतीय सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन कहां स्थित है?
  111. A) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
  112. B) सलेम (तमिलनाडु)
  113. C) सोलापुर (महाराष्ट्र)
  114. D) वारंगल (आंध्र प्रदेश)
  115. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
  116. A) रवि मल्होत्रा B) सतीश धवन
  117. C) कल्पना चावला D) राकेश शर्मा
  118. एक कीबोर्ड इस प्रकार का उपकरण है
  119. A) काला B) इनपुट
  120. C) आउटपुट D) शब्द संसाधन
  121. किस वर्ष सबसे पहले नोबेल पुरस्कार दिए गए थे?
  122. A) 1976 B) 1958
  123. C) 1901 D) 1972
  124. भारत में सेना का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है?
  125. A) सेना प्रमुख B) प्रधानमंत्री
  126. C) एडमिरल D) राष्ट्रपति
  127. बल के किसी नामांकित सदस्य को फोर्स की टुकड़ी पोस्ट, क्वार्टर गार्ड बिल्डिंग अथवा टेंट जिसे गार्ड की निगरानी में रखा जाए उसे क्या कहते हैं?
    A) ओपन अरेस्ट B) क्लोज अरेस्ट
  128. C) अरेस्ट D) डिटेंशन
  129. सीआईएसएफ नियमों के अधीन किसको छोटामोटा दंड दिया जा सकता है?
  130. A) हेड कांस्टेबल B) अनुगामी
  131. C) कॉन्स्टेबल D) उपरोक्त सभी
  132. बल का अधीक्षण और प्रशासन किसके अधीन है?
  133. A) राज्य सरकार B) केंद्र सरकार
  134. C) उपरोक्त दोनों D) इनमें से कोई नहीं
  135. कौन सी शाखा बल का एक घटक हिस्सा नहीं है?
  136. A) कार्यकारी शाखा B) मंत्रा शाखा
  137. C) फायर सर्विस शाखा D) रखरखाव शाखा
  138. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की स्थापना की गई थी
  139. A) 1959 B) 1969
  140. C) 1970 D) 1960
  141. बल के किसी सदस्य को कमांडेंट / मजिस्ट्रेट द्वारा संचालित किए गए मुकदमे के बिना अधिकतम कितने दिन तक हिरासत में रखा जा सकता है?
  142. A) 7 दिन B) 8 दिन
  143. C) 9 दिन D) 10 दिन
  144. निम्नलिखित में से कौनसा एक CCS आचरण नियम, 1964 कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित है?
  145. A) नियम 14A B) नियम 20
  146. C) नियम 3C D) नियम 31
  147. सीआईएसएफ अधिनियम इसे किस में अधिष्ठापन की अनुमति देता है?
  148. A) केवल पब्लिक सेक्टर उधम
  149. B) केवल संयुक्त सेक्टर उधम
  150. C) केवल प्राइवेट सेक्टर उधम
  151. D) दोनों पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर उधम
  152. बल के सदस्य पर कौन सा अधिनियम लागू होता है?
  153. A) वेतन भुगतान अधिनियम 1936
  154. B) औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947
  155. C) पुलिस (इनसाइटमेंट टू डिसअफेक्शन) अधिनियम 1922
  156. D) कारखाना अधिनियम 1948
  157. वरिष्ठता के क्रम में निम्नलिखित पदों को लगाएं
  158. A) सहायक निरीक्षक जनरल
  159. B) महानिदेशक
  160. C) इंस्पेक्टर
  161. D) सहायक कमांडेंट

दोस्तों तो यह था CISF ldce exam paper 2019 gk question
का पेपर अब आप खुद से अनुमान लगा सकते हैं , कि प्रश्न कहां से पूछे जाते हैं सारे प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

Join our telegram group for daily current affairs, test series and latest notifications.

Click here – PhD क्या है ? Phd Full Form क्या होता है