50+ महत्वपूर्ण परिवहन GK प्र्श्न और उनके उत्तर [vvi for govt exmaination]

20+ महत्वपूर्ण GK प्र्श्न और उनके उत्तर

 

  1. निम्नलिखित बन्दरगाहों में से कौन सा एक मुक्त व्यापार क्षेत्र हैं?
    (a) कोचीन (b) तूतीकोरीन
    (c) काण्डला (d) पाराद्वीप
  2. निम्नलिखित में से कौन सी एक नौगम्य नदी नहीं है?
    (a) नर्मदा (b) ब्रह्मपुत्र
    (c) गोदावरी (d) चिनाव
  3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 जोड़ता है
    (a) दिल्ली को मुम्बई से
    (b) वाराणसी को बंगलौर से
    (c) कोलकाता को मुम्बई से
    (d) चेन्नई को कोलकाता से
  4. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह निम्नांकित में से है
    (a) कांडला (b) कोचीन
    (c) कोलकाता (d) विशाखापट्टनम
  5. निम्नांकित में से कौनसा बन्दरगाह रसायनों निपटान अथवा मांगआपूर्ति हेतु स्थापित किया गया है
    (a) दाहेज (b) पाराद्वीप
    (c) एन्नौर (d) कांडला
  6. कोंकण रेलमार्ग के सम्बन्ध में निम्न कथनों का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
    (1) यह अरब सागर के सम्मुख पश्चिमी तट के
    अत्यन्त ही उबड़ खाबड़ एवं पहाड़ी क्षेत्र से
    गुजरती है।
    (2) विश्व बैंक ने इसके लिए आर्थिक सहायता दी
    (3) बड़ी लाइन की इकहरी रेलवे लाइन की कुल
    लम्बाई 760 किमी है।
    (4) यह महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक एवं केरल राज्यों
    से गुजरती है।
    (a) 1 तथा 4 सही (b) 1 तथा 2 (c) 2 तथा 4 सही (d) 3 तथा 4 सही
  7. निम्नांकित में से कौनसा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 पर स्थित नहीं है
    (a) वाराणसी (b) कन्याकुमारी
    (C) नागपुर (d) कोयम्बटूर
  8. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 निम्नांकित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरता है?
    (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र
    (c) कर्नाटक (d) केरल
  9. पाराद्वीप बन्दरगाह का विकास जिन बन्दरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं
    (a) कोलकाताविशाखापट्टनम
    (b) कोलकातामुम्बई
    (c) विशाखापट्टनमकोचीन
    (d) चेन्नईविशाखापट्टनम
  10. राष्ट्रीय महामार्ग संख्या-1A का समाप्ति स्थल है
    (a) उड़ी
    (b) श्रीनगर
    (c) जम्मू
    (d) पठानकोट
  11. निम्नांकित में से किस राज्य में राष्ट्रीय महामार्गों का सबसे बड़ा तन्त्र विद्यमान है
    (a) आन्ध प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
    (C) महाराष्ट्र (d) उत्तर प्रदेश
  12. कोचीन बन्दरगाह स्थित है
    (a) कोंकण तट पर
    (b) उत्तरीसरकार तट पर
    (c) मालाबार तट पर
    (d) कोरोमण्डल तट पर
  13. मुम्बई बन्दरगाह के विकास का सर्वाधिक लाभ जिन उद्योगों को मिला है, वे हैं
    (1) सूती वस्त्र उद्योग
    (2) कागज उद्योग
    (3) पेट्रोलियम शोध उद्योग
    (4) जूट उद्योग
  14. निम्नलिखित में से कौनसा एक नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 से नहीं जुड़ा हुआ है?
    (a) भोपाल (D) आगरा
    (c) धूले (d) ग्वालियर
  15. भारतीय रेल की कुल मार्ग लम्बाई का कितना प्रतिशत भाग विद्युतीकृत है?
    (a) 50
    (b) 40
    (c) 30
    (d) 16
  16. भारतीय रेलों द्वारा सबसे अधिक माल परिवहन होता
    (a) कोयले का (b) सीमेण्ट का
    (c) लौहअयस्क का (d) तेल का
  17. पनौरबन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर बढ़ते दवाव को कम करने के लिए किया गया?
    (a)कोचीन (b)काण्डला
    (c) चेन्नई (d) ओडिशा
  18. पारादीप बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
    (a) केरल (b) कर्नाटक
    (c) पश्चिम बंगाल (d) ओडिशा
  19. चेन्नई और विशाखापत्तनम को कौनसा राष्ट्रीय राजमार्ग जोड़ता है?
    (a) (NH-4) (b) (NH-5)
    (C) (NH4-6] (d) (NH-8)
  20. निम्नलिखित में से किस एक राज्य में, भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बन्दरगाह को हाल ही में चालू किया
    गया है?
    (a) आन्ध्र प्रदेश (b) कर्नाटक
    (c) केरल (d) तमिलनाडु
  21. भारत का सबसे बड़ा जहाज तोड़ने का वार्ड गुजरात में किस स्थान पर स्थित है?
    (a) अलंग (b) कांडला
    (c) पोरबन्दर (d) ओखा
  22. भारत में बंदरगाह, प्रमुख और अप्रमुख बंदरगाहों के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौनसा एक आप्रमुख बंदरगाह है?
    (a) कोच्चि (कोचीन) (b) दाहेज
    (c) पाराद्वीप (d) न्यू मंगलौर
  23. निम्नलिखित में से कौनसा एक कृत्रिम पोताश्रय (Port) है
    (a) कोचीन (b) कान्डला
    (c) कोलकाता (d) बेन्नई
  24. बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौहअयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है?
    (a) पारादीप (b) कोलकाता
    (c) विशाखापट्टनम (d) चेन्नई
  25. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है
    (a) मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है
    (b) काण्डला एक ज्वारीय बन्दरगाह है
    (c) मुर्मुगाओं देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है
    (d) चेन्नई देश का सबसे प्राचीन बन्दरगाह है
  26. रेल परिवहन के विकास हेतु अनुकूल कारक हैं
    (1) समतल मैदानी भाग
    (2) उच्च जनसंख्या घनत्व
    (3) नगरीय केन्द्रों की अधिकता
    (4) कृषि सनन और उद्योग की उन्नत दशा
    (a) 2 और 4. (b) 2,3 और 1
    (c) 1,2 और 3 और 4. (d) केवल 1
  27. भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल निम्न में से किस प्रदेश में पाया जाता है
    (a) . बंगाल (b) महाराष्ट्र
    (c) आन्ध्र प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश
  28. ग्रेट दक्कन रोड कहाँ से कहाँ तक जाती है
    (a) कोलकाता से अमृतसर
    (b) मिर्जापुर से बंगलौर
    (c) चेन्नई से मुम्बई
    (d) पठानकोट से जम्मू
  29. देश में सभी प्रकार के सड़क मार्गों की कुल लम्बाई दृष्टि से प्रथम राज्य है
    (a) महाराष्ट्र (b) उत्तर प्रदेश
    (c) आन्ध्र प्रदेश (d) मध्य प्रदेश
  30. रेलमार्गों की कुल लम्बाई की दृष्टि से सबसे बड़ा रेलवे क्षेत्र है
    (a) उत्तरी क्षेत्र (b) पश्चिमी क्षेत्र
    (c) पूर्वी क्षेत्र (d) मध्य क्षेत्र
  31. निम्नांकित में से कौन सा कथन असत्य है
    (a) लम्बाई की दृष्टि से सबसे छोटा रेल क्षेत्र
    उत्तरीपूर्वी सीमान्त है
    (b) सर्वाधिक राज्यों में फैला रेलवे क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र
    (c) सबसे कम राज्यों में फैला रेलवे क्षेत्र उत्तरपूर्व
    (d) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य 6 रेलवे क्षेत्र
    के अन्तर्गत आते हैं
  32. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 के प्रारम्भिक एवं अन्तिम स्टेशन हैं
    (a) पलायनकोट तूतीकोरिन
    (b) दिल्लीअमृतसर
    (c) वाराणसीकन्याकुमारी
    (d) दिल्लीमुम्बई
  33. देश में लम्बाई की दृष्टि से सबसे छोटे राष्ट्रीय
    राजमार्ग की संख्या है
    (a) 45A (b) 47A
    (c) 52A (d) 7A
  34. देश में लम्बाई की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या का सही अवरोही क्रम है
    (a) 7,6,15,2 (b) 7,15,6,2
    (c)7,2,6,15 (d) 7,6,2,15
  35. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया
    (a) 4 (b) 17
    (c) 6 (d) 10
  36. जवाहर लाल नेहरू बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
    (a) मुम्बई। (b) कोलकाता
    (c) चेन्नई (d) काण्डला
  37. कोंकण रेलवे मार्ग निम्नांकित में से किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है
    (a) हिमाद्रि (b) पश्चिमी घाट
    (c) पूर्वी घाट (d) नीलगिरी पहाड़ियां
  38. भारत में सूती वस्त्र एवं मशीनरी का सर्वाधिक निर्यात निम्न में से किस बन्दरगाह से होता है
    (a) मुम्बई। (b) कोलकाता
    (c) काण्डला। (d) चेन्नई
  39. निम्नलिखित में से कौनसा एक नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 से नहीं जुड़ा हुआ है?
    (a) भोपाल। (b) आगरा
    (c) पूले। (d) ग्वालियर
  40. भारतीय रेलों द्वारा सबसे अधिक माल परिवहन होता है
    (a) कोयले का (b) सीमेण्ट का
    (c) लौहअयस्क का (d) तेल का
  41. एन्नौर बन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए किया गया?
    (a) कोचीन (b) काण्डला
    (c) चेन्नई (d) ओडिशा
  42. गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जल मार्ग घोषित किया गया है?
    (a) इलाहाबाद से हल्दिया तक
    (b) हरिद्वार से कानपुर तक
    (c) कानपुर से इलाहाबाद तक
    (d) नरीरा से पटना तक
  43. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है
    (a) बेलगाम को (b) मडगाँव को
    (c) रत्नागिरी को (d) उडुपी को
  44. निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है ?
    (a) आगरामुम्बई (b) चेन्नई थामें
    (C) कोलकाताहजीरा (d) पुमेंमछलीपत्तनम्
  45. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में कौन सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है?
    (a) हल्दिया (b) मुंबई
    (c) चेन्नई (d) विशाखापत्तनम
  46. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्राकृतिक बंदरगाह है
    1.चेन्नई 2.कोच्चि
    3. तूतीकोरिन। 4. विशाखापत्तनम
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
    (a) 1 तथा 2 (b) 1 तथा 3
    (c) 2 तथा 3 (d)2 तथा 4
  47. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर दक्षिण तथा पूर्वपश्चिम गलियारे मिलते हैं
    (a) कानपुर में (b) झांसी में
    (C) लखनऊ में। (d) वाराणसी में
  48. रामसेतु (Adam’s Bridge) शुरू होता है?
    (a) धनुष्कोडि से
    (b) मण्डपम से
    (c) पम्बन से
    (d) रामेश्वरम से
  49. भारत में देश के कुल यातायात में सड़क यातायात का भाग है
    (a) 100% (b) 80%
    (c) 60% (d)40%
  50. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए: राष्ट्रीय राजमार्ग (इससे जुड़े शहर)
    (a) NH4 –चेन्नई और हैदराबाद
    (b) NH6 –मुंबई और कोलकाता
    (c) NH 15 –अहमदाबाद और जोधपुर
    उपर्युक्त में से कौनसा/से युग्म सही सुमेलित है?
    (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 3
    (c) 1,2 और 3 (d) कोई नहीं
  51. नैनानाम से नया शहर निम्नलिखित हवाईअडडों में से किसके पास स्थापित किया जायेगा ?
    (a) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
    (b) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, हैदराबाद
    (c) नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  52. भारतीय पर्यटन केस्वर्ण त्रिभुजमें सम्मिलित शहर
    (a) आगरा, दिल्ली तथा जयपुर
    (b) मथुरा, आगरा तथा ग्वालियर
    (c) आगरा, कानपुर, तथा लखनऊ
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  53. निम्नांकित में से कौनसा राष्ट्रीय जलमार्ग कोटटापुरम तथा कोल्लम को जोड़ता है?
    (a) गंगाभागीरथीहुगली जलमार्ग
    (b) ब्रह्मपुत्र नदी जलमार्ग
    (c) केरल तटीय नहर जलमार्ग
    (d) गोदावरीकृष्णा बेसिन जलमार्ग
  54. हाल ही में निम्न राज्यामें से किसने एक लम्बे नौसंचालन चेनल द्वारा समुद्र से जोड़ जाने के लिए कृत्रिम अंतर्देशीय बंदरगाह के निर्माण की संभावना का पता लगाया है?
    (a) आन्ध प्रदेश
    (b) छत्तीसगढ़
    (c) कर्नाटक
    (d) राजस्थान

Click here –

Create astonishing videos to share on your social media

30+भारत छोड़ो आंदोलन एवं आजाद हिंद फौज संबंधित प्रश्न और उसके उत्तर