30 january important current affairs

30 जनवरी शॉर्ट एंड इंपोर्टेंट करंट अफेयर

  1. झारखंड के मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेनने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करते हुए शिक्षा मंत्री किसे बनाया है ?

उत्तरजगरनाथ महतो

  1. प्रधानमंत्री मार्जन सारेक ने अपने पद से इस्तीफा दिया है वह किस देश के प्रधानमंत्री थे ?

उत्तर स्लोवेनिया

  1. प्रणब मुखर्जी हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री की आत्मकथा का विमोचन किया है ?

उत्तर यशवंत सिन्हा ( पूर्व केंद्रीय मंत्री )

  1. भारतीय रेलवे द्वारा भारत के पहले सरकारी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की शुरुआत किस शहर से की गई ?

उत्तर भुवनेश्वर

  1. जनवरी 2020 में किस राज्य ने एक वर्चुअल पुलिस स्टेशन का अनावरण किया ?

उत्तर उड़ीसा

  1. भारत मेंऑपरेशन वनीला शुरू किया, यह किस देश में आए चक्रवात से प्रभावित लोगों को सहायता के लिए किया गया है?

उत्तर मेडागास्कर

(राजधानीएंटनानेरीयो , मुद्रामलागासी अरियारी )

Clcik here – 29 january current affairs

  1. जनवरी 2020 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा हथियार निर्माता देश कौन सा है ?

उत्तर चीन

  1. जनवरी 2020 में नीरज चोपड़ा को किस खेल के लिए टोकियो ओलंपिक ने क्वालीफाई किया है ?

उत्तर भाला फेंक

  1. सिक्स डे बर्लिन साइकिलिंग 2020 में भारत की ओर से पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता ?

उत्तर एसो एल्बेन

  1. भारतीय नौसेना को शीघ्र ही कौन सा पनडु्बी रोधी युद्धपोत को सौंपा गया ?

उत्तर आईएनएस कावारती

आपके लिए प्रश्न:- उड़ीसा के मुख्यमंत्री और राज्यपाल कौन है ?

29 जनवरी का करेंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

Click here – 1 february important current affairs