For ssc , railway , pcs 11 August 2020 current affairs important gk quiz.

अपने पंखों को खोल दो, क्योकि ज़माना सिर्फ सफलता देखता है”, आज 11 अगस्त है और इस लेख में मैं आपको 11 August 2020 current affairs से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहा हूं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में है। आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह अति महत्वपूर्ण है। अगर इस प्रकार के पोस्ट और फ्री मॉक टेस्ट का अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ सकते हैं।

11 August 2020 current affairs

1) हाल ही में किस देश ने जमीनी जहाजों से तेल फैलने (रिसाव) परपर्यावरणीय आपातकालकी घोषणा की है?
Recently, Which country has declared an ‘environmental emergency’ on oil spills (leaks) from ground ships?
उत्तरमॉरीशस / Mauritius
मॉरीशस के प्रधानमंत्री – प्रवीण जगनौत के द्वारा ये आपातकाल लगाई गई है. मॉरीशस में समुद्र में बड़े पैमाने पर ईंधन फैल गया है जिससे समुद्री जीवों को हानि पहुंच रही है.
मॉरीशस की राजधानीपोर्ट लूईस और मुद्रामॉरीशीयाई रुपया तथा राष्ट्रपतिपृथ्वी राज सिंह रुपन. अभी हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जगनौत के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉरीशस में सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया है.
पर्यावरणीय आपातकाललगाने वाला विश्व का पहला देश ब्रिटेन है और दुसरा देश आयरलैंड है.
भारत सरकार द्वारा दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण के कारण दिल्ली एनसीआर में हेल्थ आपातकाल लगाया गया था.

2) “आत्मनिर्भर भारत सप्ताहकी शुरुआत कौन करेंगे?
Who will start “Self-Reliant India Week”?
उत्तरराजनाथ सिंह / Rajasthan singh
राजनाथ सिंह जी (रक्षा मंत्री) के द्वारा इसकी शुरुआत 10 अगस्त को की गई. ( Read 11 August 2020 current affairs )

3) हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सिंधु जल समझौता पर वर्चुअल बैठक का प्रस्ताव रखा है?
Recently, with which country India has proposed a virtual meeting on Indus Water Agreement?
उत्तर पाकिस्तान / pakistan
ये समझौता 19 सितम्बर 1960 में हुआ था. इस समझौते के तहत तीन पूर्वी नदियाँ व्यास, रावी और सतलज का नियंत्रण भारत को दिया गया है जबकि तीन पश्चिमी नदियाँ सिंधु, चेनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया है.

4) हाल ही में नई रेलवे संग्रहालय कहाँ बनाई गई है?
Where is the new railway museum recently built?
उत्तरहुबली (कर्नाटक) / Hubli (Karnataka)

5) हाल ही में विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया है?
Recently When has World Biofuels Day been celebrated ?
उत्तर– 10 अगस्त / 10 aug
जैव ईंधन के क्षेत्र में सरकार द्वारा जो प्रयास किए जाते हैं उसको उजागर करने के लिए विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया जाता है. इसको पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा मनाया जाता है.

Click here – Important gk of 12 august 2020 current affairs for railway | bank | ssc | gd | cpo | alp

6) हाल ही मेंरुद्रेंद टंडनको किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है?
Recently, “Rudrand Tandon” has been appointed as the new Ambassador of India to which country?
उत्तर– अफगानिस्तान / afganistan
राजधानीकाबुल, मुद्राअफगान अफगानी, राष्ट्रपतिअशरफ गनी.

7) हाल ही में जेम्स कमाला हैरिस का निधन हुआ है, वे कौन थे?
Recently James Kamala Harris passed away, who were they?
उत्तररेसलर / Wrestler

8) हाल ही में KVIC ने किस राज्य में रेशम प्रशिक्षण सह उत्पाद केंद्र खोला है?
Recently in which state KVIC has opened silk training cum product center?
उत्तरअरुणाचल प्रदेश / Arunachal pradesh
अरुणाचल प्रदेश मेंपक्के टाइगर रिजर्वऔरनामदफा नेशनल पार्कहै. अरुणाचल प्रदेश के सुबनसीरी नदी पर डैपोरीजो ब्रीज का स्थापना किया गया है.

9) हाल ही में भारत ने किस देश के लिए लाइन आॉफ क्रेडिट का विस्तार किया है?
Recently India has extended the Line of Credit to which country?
उत्तरमालदीव / Maldives
राजधानीमाले
8 डिग्री चैनल लक्षद्वीप और मालदीव को अलग करता है.

10) हाल ही में किस राज्य सरकार ने अमेरिकी आइटी फर्म के साथ समझौता किया है?
Which state government has recently signed an agreement with an American IT firm?
उत्तरआंध्र प्रदेश / Andra Pradesh

कल के सवालों का जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल है।

आज का सवाल

के.पी. शर्मा ओली किस देश के प्रधानमंत्री है? ( उत्तर कमेंट बॉक्स में दें)

दो शब्द

प्रिय साथियों, मुझे उम्मीद है कि आपको 11 August 2020 current affairs का यह पोस्ट अवश्य उपयोगी लगी हो और इसके माध्यम से आप आगामी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। तो please आप इस post को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए। 

Click here – Current affairs in Hindi of May 2020 | 40 important question answer