himachal pradesh public service commission recruitment

himachal pradesh public service commission recruitment

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( एचपीपीएससी ) ने विभिन्न श्रेणी के कुल 20 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं इनमें एग्जीक्यूटिव ऑफिसर , सेक्रेटरी और मैनेजर जनरल के पद शामिल हैं इन पदों को अलगअलग विभागों में भरा जाएगा इन पदों को भरने के लिए आयोग ने योग्य इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2020

 

 

 

 आवेदन शुल्क

Gen- ₹400

Himachal pradesh male Sc/St/Obc- ₹100

Female – ₹0

 

Job location Himachal pradesh

विभाग का नाम : डिपार्टमेंट ऑफ अर्बन डेवलपमेंट [ हिमाचल प्रदेश ]

एग्जीक्यूटिव ऑफिसर , पद : 10 ( अनारक्षित6 )

वेतनमान– ₹10300 से ₹34800 ग्रेड पे – 4800

सेक्रेटरी , पद : 9 ( अनारक्षित-6 )

वेतनमान : ₹10,300 से ₹34,800 ग्रेड पे – ₹4600

योग्यता : उपरोक्त दो पद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष

Click here – Current Affairs GK in Hindi : 24, 25 February 2020

विभाग का नाम : डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज [ हिमाचल प्रदेश ]

मैनेजर जनरल पद एक अनारक्षित

योग्यता : एचआर में एमबीए तथा m.a. के साथ पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस में डिप्लोमा और संबंधित कार्य क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष

वेतनमान : ₹15600 से ₹39100 ग्रेड पे – ₹6600

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए ₹400

हिमाचल प्रदेश के sc.st.obc और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए ₹100

हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क दिए नहीं होगा

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए यह पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा /इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

आवेदन प्रक्रिया 

उम्मीदवार इस वेबसाइट 👉 hppsc पर लॉगिन करें इस पेज पर Advertisement No.2/2020 लिंक नजर आएगा

इस लिंक पर क्लिक करें ऐसा करने पर विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी खुलेगा

इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़े और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें

इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें ध्यान रहे कि ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटोग्राफ हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुरूप ही अपलोड करें

इसके साथ ही भरे हुए आवेदन को सबमिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई जानकारियों के जांच ले और यदि निर्देश में कोई बदलाव करना हो तो कर ले एक बार सबमिट कर लेने के बाद आवेदन पत्र में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र पर एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले

IMPORTANT  LINKS

Apply Online click here
Official Notice click here

Click here – Current Affairs GK in hindi and English : 6/03/2020