How To Register Mobile Number in Aadhar Card Online

नमस्कार दोस्तों  आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे किHow To Register Mobile Number in Aadhar Card  या how to update mobile number in Aadhar card” अगर आपके आधार से भी मोबाइल नंबर नही जड़ा हुआ है तो आपको शायद बहुत साड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस पोस्ट के बाद आप आसानी से अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर चेंज कर पाओगे

What Is Aadhar Card

The UIDAI is mandated to assign a 12-digit unique identification (UID) number (termed “Aadhaar”) to all the residents of India.

Link mobile number with Aadhar card

यानि आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान प्राधिकरण है जिससे आपकी पहचान होती है और इसीकारण आजकल हर सरकारी काम में आधार कार्ड कि आवश्यकता पड़ती है लेकिन जितना जरूरी आधार कार्ड है उतना ही जरूरी उसके साथ आपका mobile number link होना है कयोकी जब भी आपके आधार कार्ड का कही पर इस्तेमाल करते है तो Verification के लिए OTP आता है .

लेकिन अगर आपके आधार से कोई mobile number link नही है तो आप अपने आधार को Verify नही कर पाते है जिससे बहुत ज्यादा तकलीफ होती है तो इसीलिए आज हम जानेंगे कि How To Register Mobile Number in Aadhar Card Online.इसी के साथ अगर आप अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो भी मैं आपको बताऊंगा कि how to update mobile number in Aadhar card online?

Click here – ATM Full Form : ATM का फुल फॉर्म क्या होता है ?

How To Register Mobile Number in Aadhar Card Online

पहले SSUP के जरिये Online मोबाइल नंबर register करने की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों के चलते  इसे बंद कर दिया गयाअगर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है तो आपको नीचे दिए स्टेप्स फोलो करना है

  • अपने निकतम  Aadhaar Enrolment or Update Centre पर जाये .
  • वहां पर जाकर Aadhaar Correction Form को Fill करें .
  • Form में वो Mobile Number डाले जिसे आप Aadhar Card के साथ link करना चाहते है .
  • Form को जमा करें और Biometrics Authentication पूरा करें .
  • इसके बाद वहां का कार्यकारी आपको एक Slip देगा.
  • इस Slip में आपका Update Request Number (URN) होगा .
  • Update Request Number को आप अपने आधार कार्ड के अपडेट की स्तिथि को ट्रैक करने के लिए कर सकते है .
  • जैसे ही आपका Mobile number आधार कार्ड में अपडेट होता है तो उसके लिए आपको नया आधार लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी
  • एक बार जब आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ Register  हो जाएगा, तो आपको कई प्रकार की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए Aadhar OTP प्राप्त करना शुरू हो जाएगा।
  • आधार अपडेट स्थिति की जांच करने के लिए, आप UIDAI के टोलफ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

PayTM क्या है ?(2020)

How To Update Name In Aadhar Card

How To Correct Name In Aadhar Card Online : अगर आप अपने आधार में नाम को बदलना चाहते है तो आपको निचे दिए चरण फोलो करना है

  • अपने निकतम  Aadhaar Enrolment or Update Centre पर जाये .
  • वहां पर जाकर Aadhaar Correction Form को Fill करें .
  • Form में वो नाम  डाले जिसे आप Aadhar Card में बदलना चाहते है .
  • Form को जमा करें और Biometrics Authentication पूरा करें .
  • इसके बाद वहां का कार्यकारी आपको एक Slip देगा.
  • इस Slip में आपका Update Request Number (URN) होगा .
  • Update Request Number को आप अपने आधार कार्ड के अपडेट की स्तिथि को ट्रैक करने के लिए कर सकते है .
  • इस प्रक्रिया में ये ध्यान रखे की आप अपने नाम की सिर्फ एक ही बार बदल सकते है तो कोई गलती करें .

Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि How To Register Mobile Number in Aadhar Card Online और How To Update Name In Aadhar Card Online .उम्मीद है आपको इस जानकारी से काफी मदद मिली है अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है .धन्यवाद  

Click here – Baudh dharma and Jain dharma ॥ बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म