30+भारत छोड़ो आंदोलन एवं आजाद हिंद फौज संबंधित प्रश्न और उसके उत्तर

30+भारत छोड़ो आंदोलन एवं आजाद हिंद फौज संबंधित प्रश्न और उसके उत्तर

1) 14 जुलाई 1942, को कांग्रेस कार्य समिति द्वाराभारत छोड़ोआंदोलन का प्रस्ताव कहां पारित किया गया ?

(a) मुंबई (b) वर्धा
(c) लखनऊ (d) त्रिपुरा

2) 6 जुलाई 1942, को वर्धा में महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस की कार्यसमिति में अपनेभारत छोड़ोआंदोलन की चर्चा की तब उस समय समिति के अध्यक्ष थे ?
(a) राजगोपालाचारी
(b) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) Annie besant

3) “भारत छोड़ो आंदोलनके समय भारत का प्रधान सेनापति कौन था ?
(a) Lord वैवेल
(b) load लिनलिथगो
(c) लॉर्ड माउंटबेटन
(d) इनमें से कोई नहीं

4) 8 अगस्त 1442, में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था ?
(a) मुंबई (b) मद्रास
(c) कोलकाता (d) पुणे

5) भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव मुंबई के किस मैदान में पारित किया गया ?
(a) मरीन ड्राइव मैदान
(b) काला घोड़ा मैदान
(c) चेंबूर मैदान
(d) ग्वालियर टैंक

Click here – 50+ महत्वपूर्ण परिवहन GK प्र्श्न और उनके उत्तर [vvi for govt exmaination]

6) “भारत छोड़ो आंदोलनका नेतृत्व किसने किया था ?
(a) बीआर अंबेडकर ने
(b) जवाहरलाल नेहरू ने
(c) महात्मा गांधी ना
(d) वल्लभ भाई पटेल ने

7) “भारत छोड़ो आंदोलनकिस की प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया ?
(a) कैबिनेट मिशन योजना
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d) वेवेल योजना

8) निम्नलिखित में से किन पार्टियों ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं किया था ?
(a) हिंदू महासभा ने
(b) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने
(c) यूनिवर्सिटी पार्टी आफ पंजाब ने
(d) उपर्युक्त सभी ने

9) “भारत छोड़ोप्रस्ताव का आलेख बनाया था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने
(d) सरोजिनी नायडू ने

10) जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन प्रस्ताव पारित किया उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(c) सरदार पटेल
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू

11) निम्नलिखित में से किसने 1942 में भारत छोड़ो प्रस्ताव का समर्थन किया था ?
(a) .के आजाद
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) ज्वाला नेहरू

12) “करो या मरोका नारा किसने दिया ?
(a) तिलक
(b) महात्मा गांधी
(c) भगत सिंह
(d) ज्वाहरलाल नेहरू

13) 1942 में कांग्रेस के मुंबई अधिवेशन में किसके द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव किया गया था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) नरेंद्र देव
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) जे बी कृपलानी

14) बलदेव सहाय ने महाधिवक्ता के पद से त्यागपत्र कर दिया ?
(a) 1942 (b) 1943
(c) 1913 (d) 1911

15) यह कथन हम भारत को तो आजाद करेंगे या आजादी के प्रयास में दिवंगत होंगे किस से जुड़ा है ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) व्यक्तिक्तत सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

16) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएभारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ करने के पूर्व दिन महात्मा गांधी ने
1 सरकारी कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा 2 सैनिकों को अपने पद छोड़ने को कहा
3 राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रभुसत्ता स्वीकार करने को कहा
(a) एक और दो (b) 2 और 3
(c) केवल तीन (d) एक दो और तीन

17) निम्न में से कौनकांग्रेस रेडियोपर भारत छोड़ो आंदोलन की अवधि में नियमित रूप से कार्यक्रम प्रसारित करता था ?
(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) राम मनोहर लोहिया
(d) सुचेता कृपलानी

18) निम्न में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लगातार 6 वर्षों तक अध्यक्ष था ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) अब्दुल कलाम आजाद
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

19) अमेरिकी पत्रकार जो महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उसके साथ था उसका क्या नाम था ?
(a) लुई फिशर
(b) विलियम ऐल. शिवेर
(c) वेब मिलर
(d) नेगली फर्सन

20) भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) चैंबर्लेन (b) चर्चिल
(c) क्लिमेंट एटली (d) मैकडोनाल्ड

21)भारत छोड़ो आंदोलन के समय निम्नलिखित में से किसने कांग्रेस रेडियो का प्रसारण किया
(a) अरुणा आसफ अली
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) उषा मेहता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

22) डॉ राजेंद्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार करके भेजा गया ?
(a) कैंप जेल (b) हजारीबाग जेल
(c) भागलपुर जेल (d) बांकीपुर जेल

23) भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में उषा मेहता की ख्याति
(a) भारत छोड़ो आंदोलन की बेला में गुप्त कॉन्ग्रेस वीडियो चलाने हेतु है
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में सहभायागीता हेतु है
(c) आजाद हिंद फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु है
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतिम संस्कार के गठन में सहायक भूमिका निभाने हेतु है

24)भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे निम्न में से किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहें

1.बिहार 2. बंगाल 3.गुजरात 4. संयुक्त प्रांत

(a) एक और दो (b) केवल एक
(c) दो एवं तीन (d) एक और चार

25) करो या मरो का नारा निम्नलिखित आंदोलन में से किसके साथ संबंधित है
(a) स्वदेसी आंदोलन
(b) असहयोग आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

26) भारत छोड़ो आंदोलन फल था
(1) क्रिप्स के प्रस्ताव से भारतीयों के नैराश्य का
(2) भारत पर जापानी आक्रमण की धमकी का
(3) गांधीजी के लेखों में देशवासियों को हिंसक साधन अपनाने के लिए भड़काने का
(4) आई सी द्वारा अगस्त 1942 में एक प्रस्ताव पारित करने का
(a) एक और दो (b) 1, 2 और 4
(c) 2 ,3 और 4 (d) उपर्युक्त सभी

27) निम्न कथनों पर विचार कीजिए
कथन (A) लार्ड लिनलिथगो ने 1942 के अगस्त आंदोलन को सिपाही विद्रोह के बाद सर्वाधिक गंभीर विद्रोह कहा था।
कारण (R) कुछ क्षेत्रों में किसान व्यापक जनांदोलन में उठ खड़े हुए थे
(a) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या
(b) Aऔर R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है
(c) A सही है परंतु R गलत है
(d) A गलत है परंतु R सही है

28) भारत छोड़ो आंदोलन के संदर्भ में महात्मा गांधी को कहां बंदी बनाया गया
(a) मुंबई में (b) मद्रास में
(c) कोलकाता मे (d) नई दिल्ली में

29) भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधी जी को कहां कैद किया गया था
(a) यरवदा मंदिर में
(b) नैनी जेल में
(c) अहमदनगर के किले में
(d) आगा खां पैलेस में

30) 9 अगस्त 1942 को जींद दो नेताओं को ( हजारीबाग में ) गिरफ्तार किया गया वह थे

(a) रामलाल और देवीलाल ने
(b) नारायण सिंह और सुखलाल सिंह
(c) रामनाथ और देवनाथ
(d) शिवकुमार और रामानंद

Error! Filename not specified.

Click here – 24-01-2020 करेंट अफेयरस