1 february important current affairs

1 फरवरी 2020 का महत्वपूर्ण करंट अफेयर

  1. हाल ही में किस संगठन ने वैश्विक आपातकाल की घोषणा की है ?

उत्तरW.H.O ( महानिदेशकतेडरोस आदहानोम गेब्रेएसस )

  1. डब्ल्यूएचओ ने अब तक कितनी बार स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा कर चुका है?

उत्तर 6 बार

2009 में स्वाईन फ्लू के लिए

2016 में जीका विषाणु के लिए

2014 में पोलियो के लिए

अगस्त 2014 – 2019 में इबोला के लिए

2020 में कोरोना वायरस के लिए

  1. अनुच्छेद 21 क्या है ?

उत्तर अनुच्छेद 21 जीवन के अधिकार के बारे में है

  1. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ?

उत्तर S.A बोवड़े

  1. नई दिल्ली में भारत के पहले रेल संग्रहालय की स्थापना कब हुई ?

उत्तर 1977 में

  1. भारत में डाक बीमा योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर 1 feb 1884 को

  1. हाल ही में आईबीएम कंपनी का सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तरडॉ अरविंद कृष्ण को

  1. अंतरिक्ष यान कोलंबिया दुर्घटनाग्रस्त कब हुआ था

उत्तर 1 फरवरी 2003 को टेक्सास , लुसियाना में कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें कल्पना चावला के साथ उनके और 6 साथी मारे गए थे

Click here – 30 january important current affairs

  1. वर्तमान में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन है ?

उत्तर बेरिस जॉनसन

  • ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) से 1 फरवरी 2020 को निकल गया
  1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करेंगे इस मेले की शुरुआत कब हुई थी ?

उत्तर 1987 को

कल के प्रश्न का उत्तर :- B

जोखिम पूंजी से क्या तात्पर्य है ?

a.उद्योग को उपलब्ध कराई गई अल्पकालीन पूंजी ?

  1. नए उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारंभिक पूंजी

c.उद्योगों को हानि उठाते समय उपलब्ध कराई गई निधियां

d.उद्योग के प्रतिस्थापन एवं नवीनीकरण के लिए उपलब्ध कराई गई निधियां

आज का सवाल :-

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1946 में भारत कौन आया था ?

  1. क्रिप्स मिशन b.कैबिनेट मिशन

c.वेबेल योजना d.साइमन कमीशन

31 जनवरी 2020 का करंट अफेयर पढ़ने के लिए यहां 👉 click करें

Click here – Budget 2020-21 important question in hindi