Important short gk of 13 August 2020 current affairs 10 qna.

सिर्फ कठिन परिश्रम से ही अगर फल की प्राप्ति होती, तो दुनिया मे हरएक रिक्शेवाला सबसे अमीर होता

आज 13 अगस्त है और इस लेख में मैं आपको 13 August 2020 current affairs से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को दे रहा हूं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में है। आपके आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए यह अति महत्वपूर्ण है।

13 August 2020 current affairs

1) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है?
When has International Youth Day been celebrated recently?
उत्तर– 12 अगस्त / 12 August
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त और राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था. 2020 के युवा दिवस का थीमवैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी (युथ इंगेजमेंट फॉर ग्लोबल एक्शन)”

2) हाल ही में कैपिटल इंडिया फाइनेंस के नए कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने हैं?
Recently who became the new executive chairman of Capital India Finance?
उत्तरहर्ष कुमार भान वाला / Harsh Kumar bhan wala
ये नाबार्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और नाबार्ड के अध्यक्ष के रुप में इन्होंने 6 वर्ष तक कार्य किया है. अब नाबार्ड के नए अध्यक्षगोविंदा राजुलु चिंटालाबने हैं. कैपिटल इंडिया फाइनेंस एक वित्तीय सेवा प्लेटफार्म है, इसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है और इसके एमडीकेशव पोरवालहैं.

3) हाल ही में 70 वीं एनिवर्सरी ग्रैंड प्रिक्स किसने जीती है?
Who has won the 70th Anniversary Grand Prix recently?
उत्तरमैक्स वेरस्टैपेन / Max Verstappen

4) किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020-23 के लिए एक नई राज्य औद्योगिक विकास नीति शुरू की है?
Which state government has started a new state industrial development policy for the year 2020-23?
उत्तरआंध्र प्रदेश / Andhra pradesh
इस नीति का उद्देश्ययुवाओं के लिए रोजगार के अवसर को बढ़ावा देनाहै. आंध्र प्रदेश की राजधानीहैदराबाद, मुख्यमंत्रीजगन मोहन रेड्डी, राज्यपालविश्वभूषण हरि चंदन है. राज्यपाल ने आंध्र प्रदेश के तीन राजधानीयो वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. ये तीन राजधानीअमरावती, कुरनूल और विशाखापट्टनमहोगी. अमरावती विधायी राजधानी, कुरनूल अदालती कार्य हेतु और विशाखापट्टनम कार्यपालिका राजधानी होगी. अमरावती में भारत का 25 वां उच्च न्यायालय है. आंध्र प्रदेश में श्रीशैलम बांध है जो कृष्णा नदी पर बनाया गया है. आंध्र प्रदेश का फलों के उत्पादन में पहला स्थान और सब्जी उत्पादन में पश्चिम बंगाल का पहला स्थान है. ( रोज़ पढ़े 13 August 2020 current affairs एक संकल्प जॉब पर )

5) हाल ही में किस राज्य सरकार नेइंदिरा वन मितान योजनाके शुभारंभ की घोषणा की है?
Recently which state government has stated the launch of ‘Indira Van Mitan Yojana’?
उत्तरछत्तीसगढ़
मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल
राज्यपालअनुसुइया उइके

6) हाल ही में लॉन्च की गई किताबकनेक्टिंग, कम्युनिकेटिंग चेंजिंगकिसके द्वारा लिखी गई है?
The recently launched book “Connecting, Communicating Changing” is written by whom?
उत्तरएम. वेंकैया नायडू के द्वारा / M. Venkaiah Naidu
एम. वेंकैया नायडू वर्तमान में भारत के उप राष्ट्रपति है. इस किताब को प्रकाश जावड़ेकर द्वारा लॉन्च किया गया है. प्रकाश जावड़ेकर वर्तमान में भारत के सुचना और प्रसारण मंत्री हैं.

7) हाल ही में स्टील अथॉरिटी आॉफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं है?
Recently who became the first woman president of Steel Authority of India Limited (SAIL)?
उत्तर– सोमा मंडल / sobha mandal
SAIL का स्थापना 19 जनवरी 1954 में हुआ था और इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है.

Click here – very important gk of 14 August 2020 current affairs mcq.

8) हाल ही में फॉर्च्यून ग्लोबल की सूची में टॉप-100 में शामिल एकमात्र भारतीय कंपनी कौन बनी है?
Recently who became the only one Indian company in the top-100 list of Fortune Global?
उत्तररिलायंस इंडिया लिमिटेड / Reliance India Limited

9) हाल ही मेंविरेंद्र पॉलको किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
Recently, In which country ‘Virendra Paul’ has been appointed as the High Commissioner of India ?
उत्तरकेन्या / Kenya

10) हाल ही में किस राज्य सरकार नेमुख्यमंत्री किसान सहाय योजनाशुरू किया है?
Which state government has recently launched ‘Chief Minister Kisan Sahay Yojana’?
उत्तरगुजरात / Gujarat

कल के सवालों का जवाब

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी है।

आज का सवाल

राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है और कैसे ? ( उत्तर कमेंट बॉक्स में दें)

दो शब्द

तो मेरे प्रिय साथियों, मुझे उम्मीद है कि आपको 13 August 2020 current affairs का यह पोस्ट अवश्य उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे शेयर जरूर करे। अगर कोई त्रुटि हुई है तो कमेंट में जरूर बताएं। अगर इस प्रकार के पोस्ट और फ्री मॉक टेस्ट का अपडेट पाना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ सकते हैं। 

Click here – Important gk of 12 august 2020 current affairs for railway | bank | ssc | gd | cpo | alp