10 July 2020 Current Affairs best quality question.

दोस्तो आज 10 जुलाई है और आज इस 10 july 2020 current affairs के पोस्ट हमलोग 10 महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स पढेंगे। ये सभी प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है। इन 10 प्रश्नों के बाद आज का एक महत्वपूर्ण समाचार दिया है उसे भी अवश्य पढ़ें किउंकि यह समाचार प्रतियोगिता परीक्षा के दृष्टिकोण से नोट किया गया है।

10 july 2020 current affairs

10 July 2020 Current Affairs By Ek Sanklp Job

1) सूरमा भोपाली के नाम से मशहूर जानेमाने बॉलीवुड कॉमेडियन का निधन हुआ है, इसका नाम क्या है?
उतरजगदीप
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेताकॉमेडियन जगदीप का निधन। उनका मूल नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, लेकिन वे मंच पर रखे अपने नाम जगदीप से लोकप्रिय थे। उन्हें शोले, पुराण मंदिर और अंदाज़ अपना अपना जैसी फिल्मों में निभाई अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। 

2) हालही में क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल मिनिस्ट्रियल बैठक के चौथे संस्करण का आयोजन हुआ है, इसमें भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है?
उतरकेंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने
क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल मिनिस्ट्रियल का चौथा संस्करण यूरोपीय संघ, चीन और कनाडा द्वारा सहअध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सभी देशों द्वारा पेरिस समझौते के अनुरूप किस प्रकार आर्थिक सुधार योजनाओं को कार्यान्वित करने के तौर तरीकों और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने पर गहन विचारविमर्श किया गया।

3) हालही में किस बैंक ने जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है?
उतर– करूर वैश्य बैंक 
> बजाज आलियांज के उत्पाद भारत भर में फैली करूर वैश्य बैंक की सभी 780 शाखाओं में उपलब्ध होंगे।करूर वैश्य बैंक का मुख्यालय: करूर तमिलनाडु
करूर वैश्य बैंक की टैगलाइन: Smart Way to Bank
करूर वैश्य बैंक के अध्यक्ष: एन.एस. श्रीनाथ.
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस मुख्यालय: पुणे बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के MD& CEO: तरुण चुघ

4) हालही में किस देश ने बलि दिए जाने वाले पशुओं के लिएDigital Haatप्लेटफार्म लाँच किया है?
उतरबांग्लादेश
बांग्लादेश सरकार द्वारा आगे आने बकरीद त्यौहार से पहले बलि दिए जाने वाले पशुओं की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के लिए ‘Digital Haat’ प्लेटफार्म की शुरूआत की गई है। कोरोना महामारी के मद्देनजर मवेशी किसानों और व्यापारियों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए इस प्लेटफार्म को शुरू किया गया है। 
बांग्लादेश राजधानीढाका
करेंसीटका
प्रधानमंत्रीशेख हसीना

5) हालही में BDL ने किसके साथ आकाश मिसाइल के लिए लाइसेंस और TOT एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए है?
उतर– DRDO
भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास एवं प्रयोगशाला (Defence Research and Development Organisation)के साथ आकाश मिसाइल वीपन सिस्टम (भारतीय सेना वेरिएंटके लिए लाइसेंस और ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (TOT) एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • DRDO का मुख्यालयनई दिल्ली
    DRDO के अध्यक्ष: डॉ जी सतीश रेड्डी

6) किस देश ने WHO से आधिकारिक रूप से अलग होने का ऐलान किया है?
उतरअमेरिका
अमेरिका ने 6 जुलाई, 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आधिकारिक तौर पर अलग होने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के WHO से अलग होने की वास्तविक प्रक्रिया 6 जुलाई 2020 को अमेरिका के मंत्री माइक पोमोयो द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र के साथ शुरू हुई हो गई थी।

  • WHO का मुख्यालय:- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
    WHO महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम

7) हालही में कौनसे दो देश चेचक और खसरे से मुक्त हुए, 2023 तक के उन्‍मूलन लक्ष्य को पहले हासिल किया है?
उतरमालदीव और श्रीलंका 
मालदीव में चेचक का अंतिम केस साल 2009 में और खसरे का अक्‍टूबर 2015 में सामने आया था, जबकि श्रीलंका में चेचक का अंतिम मामला मई वर्ष 2016 में और खसरे का मार्च 2017 में सामने आया था।

  • श्रीलंका के राष्ट्रपति: गोतबाया राजपक्षे
    प्रधानमंत्री: महिंदा राजपक्षे.
    राजधानी: श्री जयवर्धनेपुरा कोटे.
    मुद्रा: श्रीलंका का रुपया

  • मालदीव के राष्ट्रपति: इब्राहिम मोहम्मद सोलीह
    राजधानी:माले
    मुद्रा: मालदीव रूफिया

8) हालही में सुशील गौड़ा का निधन हुआ है,वे कौन थे?
उतरफिटनेस ट्रेनर और कन्नड़ टीवी अभिनेता
उन्होंने 2015 में कन्नड़ टेलीविजन धारावाहिक से अपना करियर शुरू करने के साथसाथ कन्नड़ की एक या दो फिल्मों में भी अभिनय किया था। उन्होंने धारावाहिक अंतपुरा में निभाई एक भूमिका को सीड़ी बनाकर कन्नड़ फिल्म उद्योग में कदम रखा था। वह अभिनेता के अलावाफिटनेस ट्रेनर भी थे।

9) हालही में CBDT और किसने डेटा एक्सचेंज के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
उतर– SEBI
दोनों संगठन डेटा के नियमित रूप से डेटा के आदानप्रदान के लिए विभिन्न कानूनों के तहत अपने कार्यों को पूरा करने के उद्देश्य सेअनुरोधों और अपनी और से संबंधित डेटाबेस में उपलब्ध किसी भी जानकारी के लिए एकदूसरे के साथ आदानप्रदान करेंगे

CBDT के अध्यक्ष: प्रमोद चंद्र मोदी.
CBDT का मुख्यालय: नई दिल्ली.
SEBI के अध्यक्ष: अजय त्यागी
SEBI का मुख्यालय: मुंबई

10) किस राज्य सरकार ने दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए “SelfScan” ऐप लाँच किया है?
उतरपश्चिम बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने “SelfScan” नामक एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। यह नई एप्लिकेशन दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विकसित की गई है।
पश्चिम बंगाल की राजधानीकोलकाता
मुख्यमंत्रीममता बनर्जी
राज्यपाल: जगदीप धनखड़.

10 july 2020 current affairs related post

Click here – RRB NTPC Mock Test 2020 Best Important gk.

Click here – 9 July 2020 Current Affairs Important gk.